दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DTC और स्कूल बस में आमने सामने टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 6 लोग घायल - तुला राम मेमोरियल अस्पताल

Collision between two buses in Delhi: जाफरपुर कलां इलाके में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस की टक्कर में दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए तुला राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 10:56 AM IST

DTC और स्कूल बस में आमने सामने टक्कर

नई दिल्ली:दिल्ली देहात के जाफरपुर कला थाना इलाके में मंगलवार को डीटीसी बस और स्कूल बस में आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना सुबह करीब 7:30 बजे मुंडेला गांव के पास हुई जब स्कूल बस 10 छात्रों को स्कूल ले जा रही थी. पुलिस के मुताबिक, सामने से आ रही डीटीसी बस स्कूल बस से टकरा गई, जिसमें दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए.

घायलों में दो बच्चें, दो बसों के ड्राइवर, डीटीसी बस के कंडक्टर और एक यात्री शामिल हैं. घायल डीटीसी बस ड्राइवर का नाम राकेश है, वह ईसापुर गांव का रहने वाला है. डीटीसी बस का कंडक्टर रविंदर और एक यात्री दिवाकर हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सभी घायलों को राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

दोनों बसों के ड्राइवर के खिलाफ चालान:मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने कहा कि छात्रों के माता-पिता ने भी लिखित में दिया कि वे इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं. वहीं इस मामले में जाफरपुर कला थाने की पुलिस ने दोनों बसों के ड्राइवर के खिलाफ अंडर सेक्शन 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा है. जिस रोड पर यह हादसा हुआ वह सिंगल रोड है और उसपर बीच में कोई डिवाइडर भी नहीं बना हुआ था.

पहले भी हुए हैं बस हादसे:दिल्ली के रोहिणी इलाके में 23 नवंबर को रात एक सड़क हादसा हो गया था, जिसमें एक डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बस डिवाइड में लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. यह बस रोहिणी सेक्टर 22 स्थित डिपो जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details