दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

व्हिस्की की बोतल में मिली कोकीन, तंजानियाई कर रहा था तस्करी - ईटीवी भारत दिल्ली

आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम/डीआरआई की टीम ने व्हिस्की की बोतल में कोकीन छुपाकर लाने के मामले का खुलासा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 2:57 PM IST

नई दिल्ली: व्हिस्की की बोतल में मिले कोकीन की तस्करी करने के मामले का आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम/डीआरआई की टीम ने खुलासा किया है. साथ ही शराब में घुले मिली कोकीन को बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है. जिसकी कीमत कई करोड़ में बताई जा रही है.

कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अदीस अबाबा से आया एक तंजानिया का नागरिक जब ग्रीन चैनल पर पहुंचा, तभी डीआरआई की टीम को शक हुआ. जिसके बाद उससे जानकारी ली गई कि क्या वह ड्रग्स लेकर आ रहा है, लेकिन उसके पास से ड्रग्स नहीं मिला. आरोपी के कब्जे से 3 व्हिस्की की बोतल मिली. वहीं, व्हिस्की की बोतलों की जांच करने पर असामान्य रूप से कुछ चिपचिपा पदार्थ नजर आया.

जिसके बाद कस्टम की टीम ने एयरपोर्ट पर तैनात किए गए K9 डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया और जब उस टीम ने छानबीन की तो बोतल के अंदर ड्रग्स होने का संकेत मिला. टेस्टिंग किट से जांच करने पर उसमें से कोकीन बरामद हुआ. जिसे शराब में मिलाकर नए तरीके से तस्करी करके भारत लाया गया था. बरामद की गई कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करोड़ों की है.

पूछताछ में पता चला कि शराब में कोकीन इसलिए मिलाकर लाई गई थी, क्योंकि उससे कस्टम द्वारा पकड़े जाने की संभावना कम थी. बाद में शराब से कोकीन को आसानी से अलग किया जा सकता है, इसीलिए इस ड्रग तस्कर ने इस नए तरीके से विदेश से कोकीन की तस्करी करके भारत में लाने की कोशिश की थी. गौरतलब है कि कस्टम की टीम ने विदेशों से तस्करी करके लाने वाले ड्रग तस्करों की धरपकड़ के लिए K9 लैबराडोर डॉग स्क्वायड की टीम भी बनी है, जो जरूरत पड़ने पर सूंघने की असीम क्षमता का उपयोग करते हुए इन्हें पकड़वाने में मददगार साबित होती है.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam में CBI की चार्जशीट के मायनेः आसान नहीं होगा आरोपों और सबूतों को झूठा साबित करना

ABOUT THE AUTHOR

...view details