नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के मधु विहार में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के शहीद सहायक सब इंस्पेक्टर शम्भू दयाल के परिजनों से मुलाकात की. शम्भू दयाल मायापुरी थाना में तैनात थे और वे ड्यूटी के दौरान बदमाशों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शम्भू दयाल के भाई-बहन और पिता से मुलाकात कर घटना पर दुख जताते हुए इनके परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि दी. उन्होंने कहा कि यह छोटी सी राशि शहीद के परिवार को इसलिए दी गई है ताकि भविष्य में उन्हें कोई परेशानी ना हो और उन्हें थोड़ा सा सहारा मिल सके. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर कोई भी कठिनाई इनके परिवार को आए तो मैं हमेशा इनके साथ खड़ा रहूंगा.
केजरीवाल ने कहा कि जो अपनी जान दांव पर लगाकर देश की सेवा करते हैं, ऐसे लोग बहुत कम होते हैं. इनके जान की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती. पूरे देश और पूरी दिल्ली को उनके ऊपर गर्व है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह शम्भू दयाल जी की आत्मा को शांति दे. गौरतलब है कि चाकू लगने के बाद भी शम्भू दयाल ने बदमाश को नही छोड़ा था. बदमाश एक महिला का मोबाइल लूटकर भाग रहा था. जब इसकी जानकारी शम्भू दयाल को हुई तो वह बदमाश को पकड़ने पहुंच गए. इस दौरान दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. बदमाश ने इस क्रम में शम्भू दयाल को चाकू मार दी, जिसमें वह घायल हो गए. इसके बाद बदमाश भागने में सफल हो गया.