नई दिल्लीः दिल्ली में पीने के पानी को लेकर हो रही समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार कई तरह के अलग-अलग उपाय कर रही है. इसी कड़ी में अलग-अलग जगह पर लेक बनाकर वहां पर ट्रीटमेंट प्लांट से रिसाइकल हुए पानी को डालकर फिर वहां पर आरओ और ट्यूबवेल के जरिए पानी को पीने लायक बनाने के प्लान पर काम कर रही है.
इसी कड़ी में द्वारका के पप्पन कला में बनाए गए दो अलग-अलग लेक का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. यहां पर दो लेक 7 एकड़ और 4 एकड़ में बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जो पानी री-साइकिल होता है. उसको आगे ठीक करके फिर लेक में डालकर उसे 10×10 प्योरिटी का बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि पानी की किल्लत की समस्या को दूर किया जा सके.
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से बातचीत करके भी हम और पानी लाने के प्रयास में लगे हैं. साथ ही जो हमारे यहां पानी की समस्या है, उसे दूर करने के लिए हम अपने पानी को रिचार्ज और रिसाइकल करके उसे पीने लायक बनाने में लगे हुए हैं. यह जो द्वारका की दो लेक है, उसे एक साल पहले बनाई गई थी, जिसमें पानी डाला गया था.