नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के झड़ोदा रोड पर कड़कड़ाती ठंड में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी साफ सफाई अभियान चला रहे हैं और सड़क किनारे जमी धूल-मिट्टी उठाकर गाड़ी में भर रहे हैं ताकि इस रोड से गुजरने वाले पैदल यात्रियों और वाहन चालको को धूल-मिट्टी की वजह से परेशानी ना हो.
झडोदा रोड पर जमीन की मिट्टी की सफाई
झड़ोदा रोड पर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी मिट्टी उठाने वाली गाड़ी लेकर पहुंचे हैं. सड़क किनारे और फुटपाथ पर जहां-जहां मिट्टी जमी हुई है उसे फावड़े से उठाकर गाड़ी में ले जाकर भर रहे हैं. इस बारे में हमारी टीम से बातचीत करते हुए पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान भी साफ सफाई अभियान चला रहे थे और ठंड में भी वह अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और अलग-अलग इलाकों में लगातार सफाई अभियान चला रहे हैं.