नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की सिक्योरिटी में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कैनाइन (स्वान) दस्ता के तीन कैनाइन रिटायर हो गए. तीनों को 8 वर्ष की सेवा के बाद रिटायरमेंट दे दी गई है. इस दौरान सीआईएसएफ की ओर से सोनी, रोमियो और रॉकी नाम के इन तीनों कैनाइन के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इस समारोह में गेस्ट के रूप में सीआईएसएफ यूनिट डीएमआरसी के डीआईजी जितेन्द्र राणा के साथ सीआईएसएफ और डीएमआरसी के कई ऑफिसर भी शामिल हुए. सीआईएसएफ के सहायक इंस्पेक्टर जनरल और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया कि इन तीनों कैनाइन को बुनियादी प्रशिक्षण लेने के बाद इन्हें डीएमआरसी को बहु-आयामी खतरों से सुरक्षित रखने के विभिन्न आवश्यक कार्यों को करने के लिए तैनात किया गया था.
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कैनाइन को स्मृति चिह्न, पदक और प्रमाण पत्र से अलंकृत किया गया और कर्तव्यों के प्रति उनके समर्पण और समर्पण का सम्मान करने के उनके प्रयासों की सराहना की गई. अपने कार्यकाल के दौरान सीआईएसएफ यूनिट डीएमआरसी दिल्ली के सभी तीन सेवानिवृत्त कैनाइन ने कई मॉक एक्सरसाइज, मेट्रो परिसर की एंटी-सेबोटेज चेक में भाग लिया और मेट्रो परिसर में पाए गए कई लावारिस बैगों को सफलतापूर्वक जांच किया है.
इसे भी पढ़ें:नोएडा: बच्चे की चाहत में महिला ने हॉस्पिटल से चुराया बच्चा, एक हफ्ते बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार