दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CISF ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में बरामद किया एक लाख 46 हजार कैश, ओनर को वापस लौटाया - CISF ने ओनर को वापस लौटाया कैश

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के एक्स-रे स्क्रीनर आउटपुट रोलर पर एक लाख 46 हजार 900 रुपये कैश और आवश्यक डाक्यूमेंट्स सहित एक बैग को बरामद किया. जिसे CISF ने ओनर का पता लगाकर उसके हवाले कर दिया.

सीआईएसएफ
सीआईएसएफ

By

Published : Dec 3, 2021, 5:49 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने दिल्ली मेट्रो के कश्मीरी गेट स्टेशन के एक्स-रे स्क्रीनर आउटपुट रोलर पर एक लाख 46 हजार 900 रुपये कैश और आवश्यक डाक्यूमेंट्स सहित एक बैग को बरामद किया. जिसे CISF ने ओनर का पता लगाकर उसके हवाले कर दिया.

ड्यूटी के दौरान वहां तैनात CISF के एक जवान की नजर उस बैग पर पड़ी, जिस पर CISF कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई. सुरक्षा के नजरिये से जांच के बाद खतरनाक सामग्री ना पाये जाने के बाद बैग को कंट्रोल रूम में जमा कर दिया गया.

CISF की टीम ने बैग के ओनर का पता लगाने के लिए प्लेटफार्म और परिसर में एनॉउंसमेन्ट किया जिसके बाद बैग के ओनर सरस्वती विहार के मनीष कुमार वहां पहुंचे. जिन्होंने हड़बड़ाहट में भूलवश बैग छूटने की बात बताई.

CISF ने वेरिफिकेशन के बाद सही पाने पर आधिकारिक कार्रवाई के बाद बैग को उसके ओनर के हवाले कर दिया. बैग ओनर ने बैग को वापस पा कर खुशी जाहिर करते हुए CISF टीम को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details