दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर CISF अधिकारी और जवान पदक से सम्मानित

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर CISF के अधिकारियों एवं जवानों को वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ठ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए, प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

CISF officers and jawans honored with medals on the occasion of 75th Independence Day
CISF अधिकारी और जवान पदक से सम्मानित

By

Published : Aug 15, 2021, 9:49 AM IST

नई दिल्ली:75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर CISF के अधिकारियों एवं जवानों को वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ठ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए, प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. इनमें से CISF के आरक्षक मुत्तमाला रवि, राहुल कुमार, विक्रमजीत सिंह और अनिल लाकड़ा को जम्मू कश्मीर के नगरोटा में आतंकवादियों से लड़ाई लड़ने पर वीरता पदक दिया जा रहा है. आइये उस घटना के बारे में प्रकाश डालते हैं जिसने उन्हें वीरदा का पुरस्कार दिलवाया.

CISF अधिकारी और जवान पदक से सम्मानित
CISF की कंपनी संख्या 114 को दिनांक 03 अगस्त 2019 से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के नगरोटा जिला जम्मू में आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था. इस कंपनी के बल सदस्यों को आसपास के क्षेत्र में गश्त के माध्यम से कानून और व्यवस्था बनाए रखने, स्टेटिक ड्यूटी पोस्ट, नाका और स्थानीय पुलिस को सशस्त्र सहायता देने का कर्तव्य सौंपा गया था. CISF के कांस्टेबल राहुल कुमार और कांस्टेबल मुत्तमाला रवि को 30 जनवरी 2020 को रात की पाली की ड्यूटी के लिए रात 11 बजे से बजे से 31 जनवरी 2020 की सुबह 6 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग नाका पर वाहनों की जांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस को सशस्त्र सहायता प्रदान करने के लिए बान टोल प्लाजा, नगरोटा जम्मू में तैनात किया गया था.
CISF अधिकारी और जवान पदक से सम्मानित
31 जनवरी 2020 को लगभग सुबह 5 बजकर 30 बजे जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया. ट्रक की जांच के दौरान यह पाया गया कि ट्रक में रियोन पॉलीविनाइल क्लोराइड के बैग लदे थे और चालक केबिन में अपने साथ दो और व्यक्तियों को ले जा रहा था.जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल भूम राज ने ट्रक की गहन जांच करने के लिए चालक को ट्रक के बगल का दरवाजा खोलने के लिए कहा और लाठी से बैगों को धक्का दिया, जिससे उनमें से एक बैग नीचे गिर गया और पुलिस कांस्टेबल ने देखा कि कोई बैग के नीचे छिपा हुआ है. उसने तुरंत चिल्ला कर ट्रक में बैग के नीचे छिपे आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सभी को बताया और CISF के कांस्टेबल राहुल कुमार और मुत्तमाला रवि तत्काल वहां पहुंचे.कांस्टेबल राहुल कुमार ने अपनी सूझबूझ और साहस से समय पर अपनी राइफल के बट को दरवाजे पर मारा, जिससे वह आतंकवादियों के प्रतिरोध पर काबू पाने में सक्षम हो गया और उसने कांस्टेबल मुत्तमाला रवि की मदद से दरवाजा बंद कर दिया ताकि आतंकवादी भाग ना सकें दें या वे निर्दोष लोगों पर हमला न करें.हालांकि कांस्टेबल राहुल कुमार और कांस्टेबल मुत्तमाला रवि ने दरवाजे की निचली कुंडी लगाकर दरवाजा सफलतापूर्वक बंद कर लिया था, लेकिन ट्रक में सवार आतंकवादियों ने दरवाजे की ऊपरी कुंडी लगाने की कोशिश कर रहे पुलिस और CISF जवानो पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस कर्मियों और सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत चौकी पर मोर्चा संभाल लिया. उसी समय सुबह की पाली में ड्यूटी के लिए CISF के जवानों को लेकर शिफ्ट बस बान टोल प्लाजा पर पहुंची और संयोग से उक्त ट्रक के पास रुक गई. बस के रुकते ही CISF के कांस्टेबल मुतुम बिक्रमजीत सिंह और अनिल लकड़ा तुरंत बस से उतरे और सीआईएसएफ पोस्ट के पास पोजिशन ले ली.

कुछ देर बाद ट्रक की बॉडी की कैविटी में बैठे एक आतंकी ने CISF ड्यूटी पोस्ट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और ट्रक के नीचे आकर नाका प्वाइंट से भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल मुत्तमाला रवि, कांस्टेबल मुतुम बिक्रमजीत सिंह और कांस्टेबल अनिल लकड़ा ने आतंकी पर फायरिंग की.

गोलीबारी के दौरान, एक आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हो गया और पास के जंगल की ओर भाग गया. बाद में उसका शव बान टोल प्लाजा के नाका प्वाइंट से करीब 20 फीट दूर बरामद किया गया. ट्रक से उतरे हथियारों से लैस अन्य दो आतंकवादियों ने फिर से पुलिस और CISF कर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई के दौरान, आतंकवादियों ने धुएं के गोले, हथगोले फेंके और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके के पास के जंगल की ओर भागने में सफल रहे. ड्राइवर और उसके दो साथी जो ड्राइवर केबिन में बैठे थे और फायरिंग शुरू होने पर पहले ही भाग चुके थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं दो अन्य आतंकवादी जो जंगल में भाग गए थे, जिन्हें राज्य पुलिस, CRPF और 9 पैरा SF की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया.

आतंकवादी भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे थे, यदि वे नाका को पार करने में कामयाब होते तो इनका इस्तेमाल सुरक्षा बलों और निर्दोष लोगों को निशाना बनाने के लिए किया जा सकता था. CISF के कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल मुत्तमाला रवि, कांस्टेबल मुतुम बिक्रमजीत सिंह और कांस्टेबल अनिल लकड़ा द्वारा समय पर और बहादुरी से कार्यवाही करने पर आतंकवादियों को काबू किया जा सका.


वीरता के लिए पुलिस पदक

  1. मुत्तमाला रवि, आरक्षक/जीडी, सैक अहमदाबाद
  2. राहुल कुमार, आरक्षक/जीडी, 9वीं आरक्षित वाहिनी, देवली (राजस्थान)
  3. मुतुम विक्रमजीत सिंह, आरक्षक/जीडी, BHEL हरिद्वार
  4. अनिल लाकड़ा, आरक्षक/जीडी, GTPP घाटमपुर (यूपी)

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

  1. जगबीर सिंह, महानिरीक्षक, बल मुख्यालय, नई दिल्ली
  2. आर. बालशनमुगम, सहायक कमांडेंट, 4थी आरक्षिक वाहिणी, शिवगंगई (तमिलनाडु)
  3. मोहन सिंह थापा, उप-निरीक्षक/कार्य0, IOC पानीपत

सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक

  1. सुश्री नीति मित्तल, सीनियर कमांडेंट, एडीजी/दक्षिण कार्यालय, मुम्बई
  2. श्री विपिन कुमार, कमांडेंट, CGBS दिल्ली
  3. श्री सुधीर कुमार, कमांडेंट, SSG त्रिवेन्द्रम
  4. श्री राम कुंवर सिंह, सहायक कमांडेंट, CGBS दिल्ली
  5. श्री धर्मपाल सिंह पटवाल, सहायक कमांडेंट, KTPS कोटा (राजस्थान)
  6. श्री रवि भूषण शर्मा, सहायक कमांडेंट, 11वीं आरक्षिक वाहिणी, नोएडा (यूपी)
  7. श्री संतोष कुमार पी, सहायक कमांडेंट, KIOCL कुदरमुख (कर्नाटक)
  8. श्री रमेश चंद, सहायक कमांडेंट, ONGC जोरहाट (असम)
  9. श्री राजेंद्र कुमार चुरिया, सहायक कमांडेंट, SGW कुल्टी (पश्चिम बंगाल)
  10. श्री स्वप्न मुखर्जी, सहायक कमांडेंट, SES मुख्यालय, कोलकाता
  11. श्री वी वेंकट सुब्बा रेड्डी, निरीक्षक/अनु0, SCCLबेलमपल्ले (तेलंगाना)
  12. श्री जवाहर सिंह कुशवाहा, उप-निरीक्षक/कार्य0, BSP भिलाई
  13. श्री लक्ष्मण प्रसाद, उप निरीक्षक/कार्य0, 3रीं आरक्षित वाहिणी, भिलाई
  14. श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, स0उ0नि0/कार्य0, DMRC दिल्ली
  15. श्री हुकम चंद, स0उ0नि0/कार्य0, DMRC दिल्ली
  16. श्री सुनील चंद्र, स0उ0नि0/कार्य0, DMRC दिल्ली
  17. श्री बिसौहा राम साहू, स0उ0नि0/कार्य0, SSTPS सीपत
  18. श्री टी शिवनेसन, स0उ0नि0/कार्य0, DAE कलपक्कम (तमिलनाडु)
  19. श्री के नागराजन, स0उ0नि0/कार्य0, DMRC दिल्ली
  20. श्री पवन कुमार, स0उ0नि0/कार्य0, CGBS नई दिल्ली
  21. श्री ओम प्रकाश यादव, स0उ0नि0/कार्य0, BNP देवास (म.प्र.)
  22. श्री पांडब कुमार महतो, स0उ0नि0/कार्य0, दपूक्षे मुख्यालय, कोलकाता
  23. श्री एस गनासेखरन, स0उ0नि0/कार्य0, 4थी आरक्षित वाहिणी, शिवगंगई (तमिलनाडु)

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक


1. श्री जयदीप चैधरी, उप-कमांडेंट/फायर, इस्को बर्नपुर (पश्चिम बंगाल)
2. श्री के अजयन, स0उ0नि0/फायर, KSTPP कुडगी (कर्नाटक)
3. श्री सुरेश कुमार, स0उ0नि0/फायर, NLC नेवेली (तमिलनाडु)

सराहनीय सेवा के लिए अग्निशमन सेवा पदक

1. श्री सुधीर कुमार, उप-कमांडेंट/फायर, IOCL पारादीप (ओडिशा)
2. श्री मुकेश चंद, स0उ0नि0/फायर, GSTPP गाडरवारा (म.प्र.)
3. श्री बलजीत सिंह, प्रधान आरक्षक/फायर, 5वीं आरक्षित वाहिणी, गाजियाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details