नई दिल्ली:राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) की टीम ने करोड़ों कीमत की लकड़ी के तस्करी के मामले का खुलासा कर दो महिलाओं को पकड़ा है. ये दोनों अपने ट्रॉली बैग में तीन अलग अलग प्लास्टिक के पैकेट में आगरवुड की लकड़ी को छुपाकर ले जा रही थी, जिसका वजन 93 किलो था. आरोपियों की पहचान शबनम और शहाना के रूप में हुई है और दोनों भारतीय हैं.
सीआईएसएफ असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पांडेय ने बताया कि मंगलवार को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और इंटेलिजेंस की टीम ने प्रोफाइलिंग के आधार पर दो महिलाओं की पहचान कर उनके तीन ट्रॉली बैगेज की एक्स-रे मशीन में स्क्रीनिंग कराई. इसमें कुछ संदिग्ध चीजें दिखाई दी. पूछताछ में पता चला कि दोनों बैंकॉक जा रही थी. जब उन्हें रोककर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से प्लास्टिक पैकेट में भरे आगरवुड की लकड़ी मिली, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 4.65 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को बरामद सामान के साथ कस्टम की टीम के हवाले कर दिया गया.
चोरी का मोबाइल उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान:द्वारका जिले की साइबर थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मोबाइलों का उपयोग कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है. ये लोग सस्ते के चक्कर में चोरी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे. ऐसे 14 लोगों को ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 14 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. इन मोबाइल की चोरी की शिकायत अलग अलग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी.