नई दिल्ली/मुंबई:सीआईएसएफ ने मुम्बई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2 हवाई यात्रियों के पास से 5 करोड़ 60 लाख मूल्य का यूएस डॉलर बरामद किया है. जिसे दोनों तस्करी कर अद्दिस अबाबा ले जाने वाले थे. लेकिन इंटरनेशनल सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक्स-बीआईएस मशीन ने दोनों के हैंड बैग में काफी मात्रा में फॉरेन करेंसी को डिटेक्ट कर लिया.
दिल्ली मुख्यालय से सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बीते 24 मई को मुम्बई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के इंटरनेशनल सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक्स-बीआईएस मशीन से प्री-एमबारकेशन सिक्योरिटी चेक (PESC) के दौरान मुम्बई सीआईएसएफ कर्मी ने दो यात्रियों के हैंड बैग में काफी मात्रा में फॉरेन करेंसी को डिटेक्ट किया. इन यात्रियों की पहचान अहमद मोहम्मद इस्माइल हराज़ा और एसाम अली ओमर मोहम्मद के रूप में हुई. ये दोनों सूडान के रहने वाले हैं और फ्लाइट नम्बर ET-611 से अद्दिस अबाबा जाने वाले थे.