नई दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने चेकिंग के दौरान बैंकॉक जा रहे यात्री को 7.65 एमएम कैलिबर कारतूस के साथ पकड़ा है.
IGI एयरपोर्ट पर CISF ने पकडा अवैध कारतूस, आरोपी अरेस्ट - Bangkok
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर CISF ने चेकिंग के दौरान दिल्ली से बैंकॉक जा रहे यात्री को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
![IGI एयरपोर्ट पर CISF ने पकडा अवैध कारतूस, आरोपी अरेस्ट CISF caught illegal cartridge during checking at IGI airport in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5231371-thumbnail-3x2-igi.jpg)
क्या था मामला
CISF के मुताबिक सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ कर्मी ने यात्री के बैग से 7.65 एमएम कैलिबर की एक कारतूस बरामद की. पकड़े गए यात्री की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है. जो दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था. CISF द्वारा की गई पूछताछ में यात्री इस कारतूस के बारे कोई वैध डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाया. जिसके बाद सीआईएसएफ ने मामले की सूचना दिल्ली पुलिस दी.
पुलिस ने किया यात्री को गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने यात्री के खिलाफ आर्म्स एक्ट मामला दर्ज कर बरामद हुई कारतूस को जब्त कर लिया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.