नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने 44 लाख रुपये की विदेशी करेंसी बरामद की है, जिसे लगेज के अंदर फॉल्स लेयर बनाकर उसके अंदर छुपाकर ले जाने की कोशिश की जा रही थी. CISF के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि जब एक हवाई यात्री आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 डिपार्चर गेट पर पहुंचा, तो चेकिंग एरिया में उसके हैंडबैग में डाउटफुल इमेज एक्सरे मशीन में नजर आया. इसके बाद वहां पर मौजूद CISF की टीम ने उस हवाई यात्री की अलग से जांच करनी शुरू की. इस मौके पर कस्टम की टीम को भी बुला लिया गया था.
जब लगेज की बारीकी से जांच की गई तो उसमें से 53200 यूएस डॉलर के अलावा दूसरी कंट्री के भी करेंसी बरामद किए गए. जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 44 लाख रुपये बताई जा रही है. सीआईएसएफ ऑफिसर के अनुसार बरामद किए गए विदेशी करेंसी के बारे में हवाई यात्री ने कोई भी वैलिड डॉक्युमेंट नहीं दिखाया और न ही जांच में कोई सही जानकारी दी. इसलिए हवाई यात्री को डिटेन किया गया और विदेशी करेंसी को जब्त कर कस्टम ऑफिसर के हवाले कर दिया गया. अब आगे की पूरी छानबीन और जांच कस्टम टीम करेगी. जिससे पता चल पाएगा कि विदेशी करेंसी कहां से लाई गई थी.