नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की तमाम कोशिशों के बावजूद तस्कर अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिशों से पीछे हटते नजर नही आते हैं. इसलिए लगातार तस्करी के मामलों में धड़पकड़ हो रही है. ऐसे ही एक मामले में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की टीम ने दो विदेशी नागरिकों को फॉरेन करेंसी की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है.
इनके पास से CISF की टीम ने 41250 अमेरिकी डॉलर बरामद किया है. जिसकी कीमत भारतीय रुपये में 34 लाख रुपये बताई जा रही है. जिसे सीआईएसएफ की टीम ने कार्रवाई के बाद जब्त कर लिया है. बाद में दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट कस्टम की टीम को सौंप दिया गया. सीआईएसएफ ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जांच में पता चला कि रूसी पासपोर्ट के साथ एक महिला हवाई यात्री परवीना दूजरेवा और तजाकिस्तान पासपोर्ट के साथ फारुक जोन डोडा नाम के दो विदेशी नागरिक आईजीआई एयरपोर्ट पर आए थे.