नई दिल्ली : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टी-थ्री (Indira Gandhi International Airport T-3) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है. सीआईएसएफ को यात्री के पास से चार कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी यात्री की पहचान कपिल वैश्य के रूप में हुई है, जो दिल्ली से फ्रांसिस्को जाने के लिए T-3 पर पहुंचा था.
वहीं CISF के प्रवक्ता का कहना है कि यात्री बरामद कारतूस से संबंधित किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं दिखा सका. इसके बाद बीसीएएस के नियमानुसार कारतूस को जब्त कर आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि 27 फरवरी को आरोपी यात्री को दिल्ली से फ्रांसिस्को जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइन की फ्लाइट संख्या यूए 868 पकड़नी थी.