नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल -3 पर सीआईएसएफ ने चेकिंग के दौरान टोकियो जा रहे एक यात्री को काफी मात्रा में विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है. पकड़े गए यात्री की पहचान अंसार अली के रूप में हुई है. इसके पास से 30 लाख 'जैपनीज येन' बरामद हुए है.
एक्स रे मशीन में विदेशी करेंसी होने का हुआ शक
सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर यात्री ने चेकिंग के लिए अपना बैग का एक्स-रे मशीन डाला. सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी को यात्री के बैग में विदेशी करेंसी होने का शक हुआ. शक होने पर सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने बैग खोल कर उसकी जांच की, जिस दौरान उसमें से 30 लाख जैपनीज येन बरामद हुए.