दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस: SDMC के जय विहार सरकारी स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम - जय विहार सरकारी स्कूल

जय विहार सरकारी स्कूल में प्रथम पाली के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोगाम में भाग लिया और देशभक्ति के गानों पर डांस भी किया. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल के बच्चों में योग्यता है.

बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम ETV BHARAT

By

Published : Aug 15, 2019, 8:45 PM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के जय विहार के एमसीडी प्राथमिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर जय विहार सरकारी स्कूल में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

बच्चों को देशभक्ति के बारे में बताया गया

प्रजय विहार सरकारी स्कूल के प्रथम पाली के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोगाम में भाग लिया और देशभक्ति के गानों पर डांस भी किया. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल के बच्चों में योग्यता है. हमारे शिक्षकों का यही प्रयास रहता है कि हमारे बच्चों में और सुधार हो. इस कार्यक्रम के आयोजन से हम बच्चों को देशभक्ति के बारे में बताते हैं.

उन्होंने कहा कि बच्चों में देश के प्रति सेवाभाव की भावना जागे. एक शिक्षक का कार्य सिर्फ बच्चों को पढ़ाना ही नहीं बल्कि बच्चों को देश के लिए जागरूक करना भी प्राथमिक शिक्षक का ही कार्य होता है. जब बच्चा स्कूल से निकले तो देश के विकास में अपना योगदान करें.

कार्यक्रम में 400 बच्चों ने लिया भाग

वहीं इलाके के पार्षद रविन्द्र सोलंकी ने बताया कि लगभग 400 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. बच्चों ने बहुत ही अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया है. हालांकि स्कूल का ऑडिटोरियम छोटा है लेकिन उसमें भी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हम स्कूल के विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे और छोटे ऑडिटोरिम को बड़ा बनवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details