नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं. उसके साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी कोरोना से निपटने के लिए और ज्यादा अलर्ट नजर आ रही है. कड़ी धूप में भी दिल्ली पुलिस के जवान डटे हुए हैं. इसी क्रम में छावला पुलिस अलग-अलग इलाकों में पिकेट चेकिंग करती हुए नजर आई.
छावला पुलिस दिन-रात सभी इलाकों में निगरानी रख रही है. वहीं बढ़ती गर्मी के बीच ड्यूटी पर तैनात रहना, दिल्ली पुलिस के जज्बे को दर्शाता है. इसी बीच दिल्ली पुलिस के जवानों ने घुम्मनहेड़ा, झटिकरा और बदूसराय में वहानों की चेकिंग की और अनलॉक-लॉकडाउन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.