दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कड़ी धूप में भी वाहनों की चेकिंग करती नजर आई छावला पुलिस - कोरोना वायरस

दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच दिल्ली पुलिस का हौसला अभी भी बरकरार है और कड़ी धूप में भी डटे हुए हैं, ताकि जनता सुरक्षित रह सके.

chhawla police picket checking during corona pandemic in delhi
छावला पुलिस पिकेट चेकिंग

By

Published : Jun 18, 2020, 4:37 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं. उसके साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी कोरोना से निपटने के लिए और ज्यादा अलर्ट नजर आ रही है. कड़ी धूप में भी दिल्ली पुलिस के जवान डटे हुए हैं. इसी क्रम में छावला पुलिस अलग-अलग इलाकों में पिकेट चेकिंग करती हुए नजर आई.

दिल्ली पुलिस का हौसला बरकरार!

छावला पुलिस दिन-रात सभी इलाकों में निगरानी रख रही है. वहीं बढ़ती गर्मी के बीच ड्यूटी पर तैनात रहना, दिल्ली पुलिस के जज्बे को दर्शाता है. इसी बीच दिल्ली पुलिस के जवानों ने घुम्मनहेड़ा, झटिकरा और बदूसराय में वहानों की चेकिंग की और अनलॉक-लॉकडाउन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

खुद को भी सुरक्षित रखना है चुनौती

पुलिस टीम लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन में भी सड़कों पर तैनात रहकर लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है. इस दौरान आप देख सकते हैं कि सभी पुलिस स्टाफ फेस शील्ड और हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि वाहन चालकों से पूछताछ करते वक्त वह भी सुरक्षित रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details