नई दिल्ली:द्वारका जिला के छावला थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 102 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई. प्रेरणा बस्ती में शराब बेचते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ा.
द्वारका: शराब तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार, 102 क्वार्टर अवैध शराब बरामद - chhawla police arrested woman
दिल्ली के द्वारका जिले की छावला थाने की पुलिस टीम के हत्थे शराब तस्करी करने वाली एक महिला चढ़ी. पुलिस ने महिला के पास से 102 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस महिला से पूछताछ कर शराब के सप्लायर की तलाशी करने में जुट गई है.
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि छावला एसएसओ की देख-रेख में कॉन्स्टेबल प्रदीप और अशोक पंडवाला मोड़ के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि प्रेरणा बस्ती में एक महिला शराब बेच रही है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने प्रेरणा बस्ती पहुंचकर महिला को पकड़ लिया और उसके पास से 102 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.
102 क्वार्टर देसी शराब बरामद
इसके बारे में पुलिस स्टेशन में सूचित किया गया जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल विनय और लेडी कॉन्स्टेबल मुकेश ने मौके पर पहुंचकर महिला पर छावला थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार लिया. फिलहाल, पुलिस महिला से पूछताछ कर शराब के सप्लायर का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.