नई दिल्ली:देश के अनलॉक होते ही अपराध भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना के साथ-साथ अपराध का वायरस भी फिर से बढ़ गया है. इसी बीच छावला थाने की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की बाइक और बटनदार चाकू बरामद किया गया. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोर का नाम बलराज डांगी है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर, 10 मामलों में है शामिल - छावला थाने की पुलिस
राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ अनलॉक-1 लागू होते ही और भी बढ़ गया है. ताजा मामले में छावला थाने की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की बाइक और बटनदार चाकू बरामद किया गया.
पुलिस ने गिरफ्तार किया एक वाहन चोर
डीसीपी के अनुसार, छावला पुलिस टीम एनजी रोड के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर इस वाहन चोर को गिरफ्तार किया. इसके पास से जो बाइक बरामद हुई है, वह बाबा हरिदास नगर इलाके से चोरी की गई थी. इसकी तलाशी में पुलिस ने एक बटनदार चाकू भी बरामद किया.
इसके बाद पुलिस ने छावला थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. डीसीपी ने बताया कि इस वाहन चोर पर 10 मामले दर्ज हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.