नई दिल्ली:छावला पुलिस थाने की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 90 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर का नाम मदनलाल है, जो नजफगढ़ के घुम्मनहेड़ा गांव का रहने वाला है.
घुम्मनहेड़ा: शराब तस्कर अरेस्ट, 90 क्वार्टर अवैध शराब बरामद - दिल्ली पुलिस
दिल्ली की छावला पुलिस थाने की टीम ने एक शराब तस्कर को धर-दबोचा. तस्कर के पास से पुलिस ने 90 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस आगे की जांच में इसके साथियों की तलाशी में जुटी हुई हैं.
इस दौरान उन्होने एक संदिग्ध व्यक्ति को अपने कंधे पर प्लास्टिक बैग टांगे आते हुए देखा और उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा. इस पर पुलिस स्टाफ ने व्यक्ति को धर दबोचा.
व्यक्ति के बैग की तलाशी में पुलिस को 90 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. जो केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी, जिसके बाद पुलिस ने छावला थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी हुई है कि तस्कर शराब कहां से लाया था और किसे डिलीवर करने जा रहा था. जिससे इसके साथ जुड़े अन्य व्यक्तियों पर भी एक्शन लिया जा सके.