दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छावला थाना इलाके में चोरी की बाइक पर घूमते गिरफ्तार हुए 2 झपटमार - दिल्ली छावला पुलिस थाना

दिल्ली में छावला थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. इनकी तलाशी में इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और बटनदार चाकू बरामद किया गया.

chhawla police arrested 2 snatchers
गिरफ्तार हुए दो झपटमार

By

Published : Jul 6, 2020, 12:00 PM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली में छावला थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि इनकी पहचान मनीष और दिनेश के रूप में हुई है.

बाइक पर घूमते गिरफ्तार हुए 2 झपटमार
एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में कॉन्स्टेबल रामस्वरूप और महेंद्र कुतुब विहार इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल पर अवैध हथियारों के साथ आने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों को धर दबोचा.


जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और बटनदार चाकू बरामद किया गया. ये दोनों जिस बाइक पर आ रहे थे. वो बाइक मियांवाली थाना इलाके से चोरी की गई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया.


डीसीपी ने बताया कि दिनेश उर्फ दिनेशी पर छावला थाने में आर्म्स एक्ट का एक मामला पहले से ही दर्ज है. जबकि मनीष का कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details