नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली में छावला थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि इनकी पहचान मनीष और दिनेश के रूप में हुई है.
छावला थाना इलाके में चोरी की बाइक पर घूमते गिरफ्तार हुए 2 झपटमार - दिल्ली छावला पुलिस थाना
दिल्ली में छावला थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. इनकी तलाशी में इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और बटनदार चाकू बरामद किया गया.
गिरफ्तार हुए दो झपटमार
जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और बटनदार चाकू बरामद किया गया. ये दोनों जिस बाइक पर आ रहे थे. वो बाइक मियांवाली थाना इलाके से चोरी की गई थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी ने बताया कि दिनेश उर्फ दिनेशी पर छावला थाने में आर्म्स एक्ट का एक मामला पहले से ही दर्ज है. जबकि मनीष का कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.