नई दिल्ली:राजधानी के मटियाला विधानसभा क्षेत्र के छावला वार्ड की कॉलोनियों में पानी की निकासी नहीं होने से पानी सड़कों पर है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इससे स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं.
दिल्ली के मटियाला विधानसभा की कॉलोनियों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. कॉलोनी के अंदर पानी की निकासी नहीं होने के चलते घरों में नाली का पानी जमा हो जाता है. जिससे मकानों में सीलन आने लगी है. आगे चलकर खतरा पैदा मंडराने लगा है. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव इन दिनों गुजरात चुनाव की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं.
छावला वार्ड के कुतुब बिहार फेस वन फेस 2, झंकार रोड, हनुमान मंदिर रोड, भाई भाई रोड, सी ब्लाक, डी ब्लाक समता इनक्लेव इन सभी कॉलोनी में पानी की निकासी की सुविधा नहीं है. कुतुब बिहार कॉलोनी की जनता ने बताया कि विधायक गुलाब सिंह यादव ने चुनावी वादा किया था कि जीतकर आया तो आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा विकास कार्य की गंगा बहा देंगे. सभी पैंडिंग पड़े हुए काम जल्द होंगे. जनता ने वोट दिया. जीत की खुशी में विधायक बनने और लड्डू से तोला. फिर भी कोई विकास कार्य नहीं हुआ. हल्की बारिश होते ही रोड पर पानी भर जाता है. उस गन्दे पानी के बीच से होकर जनता अपनी मंजिल तक पहुंचती है. विधायक ऑफिस जाते हैं समस्याएं बताने तो वहां से एक ही जवाब मिलता है कि विधायक गुलाब सिंह यादव पार्टी के कार्य गुजरात गए हैं.