नई दिल्ली:उपनगरी द्वारका के डाबड़ी में लगभग 20 से 25 साल पहले बना डाबड़ी छठ घाट, द्वारका का सबसे बड़ा छठ घाट है. जहां जाने के लिए पहले नाला पार करना पड़ता था. अनेक कठिनाइयों के बाद भी लोग इस घाट पर छठ मनाने आते थे.
सबसे पुराने कृत्रिम छठ घाटों में से एक घाट
द्वारका में छठ घाट का निर्माण करने वाले कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में सबसे पुराने और सबसे बड़े कृत्रिम छठ घाटों में से एक है डाबड़ी छठ घाट. जिसे लगभग 20 से 25 साल पहले बनाया गया था. इसके बाद सागरपुर, शिव मंदिर और मंगलापुरी आदि में छठ घाट का निर्माण हुआ.