दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्मगलिंग करने के आरोप में चेन्नई कस्टम ने 3 यात्रियों को पकड़ा - सोना तस्करी: चेन्नई: 3 यात्रियों को पकड़ा

अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम की टीम ने सोने की स्मगलिंग के मामले में 3 यात्रियों को पकड़ा है. दुबई से आए इन यात्रियों के पास से कुल 972 ग्राम सोना बरामद हुआ है. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कुल कीमत 49.60 लाख रुपये है.

Chennai Customs team caught 3 passengers from Dubai for smuggling gold
चेन्नई में तस्करों से सोना बरामद

By

Published : Dec 19, 2020, 10:26 AM IST

नई दिल्ली: अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम की टीम ने सोने की स्मगलिंग के मामले में दुबई से आए 3 यात्रियों को पकड़ा है. जिनके पास से कुल 972 ग्राम सोना बरामद हुआ है. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कुल कीमत 49.60 लाख रुपये है.

चेन्नई में तस्करों से सोना बरामद


पेंट की जेब और रेक्टम में छुपा रखा था सोना..

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार दुबई से आए इन 3 यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ जब यह सभी ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहे थे. शक के आधार पर की गई जांच में अधिकारियों ने इनके पास से सोने का एक कटपीस और गोल्ड पेस्ट के छोटे छोटे 5 बंडल बरामद किए, जो उन्होंने अपने पेंट की जेब पर रेक्टम में छुपा रखे थे. गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रैक्ट कर और गोल्ड कट पीस को मिलाकर अधिकारियों को कुल 972 ग्राम सोना बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें:-तिमारपुर: लॉकडाउन में छूटा काम तो स्नेचिंग बना कमाई का जरिया, गिरफ्तार



कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वही तीनों यात्रियों से अभी भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details