नई दिल्ली: अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम की टीम ने सोने की स्मगलिंग के मामले में दुबई से आए 3 यात्रियों को पकड़ा है. जिनके पास से कुल 972 ग्राम सोना बरामद हुआ है. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कुल कीमत 49.60 लाख रुपये है.
पेंट की जेब और रेक्टम में छुपा रखा था सोना..
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार दुबई से आए इन 3 यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ जब यह सभी ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहे थे. शक के आधार पर की गई जांच में अधिकारियों ने इनके पास से सोने का एक कटपीस और गोल्ड पेस्ट के छोटे छोटे 5 बंडल बरामद किए, जो उन्होंने अपने पेंट की जेब पर रेक्टम में छुपा रखे थे. गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रैक्ट कर और गोल्ड कट पीस को मिलाकर अधिकारियों को कुल 972 ग्राम सोना बरामद हुआ.