दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चेन्नई कस्टम ने 755 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया, हेयर क्लिप में छुपाया गया था ड्रग्स - चेन्नई एयरपोर्ट पर जांच की ताजा खबर

चेन्नई कस्टम की एयर कार्गो क्लीयरेंस एक्सपोर्ट कमिश्नरेट ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर दो पार्सल को जब्त किए हैं. पार्सल में लगभग 755 ग्राम एमडीएमए था. दोनों पार्सल ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे थे. कस्टम अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह पार्सल किसने बुक कराए थे.

chennai customs siezd narcotics powder
जब्त हुआ नशीला पदार्थ

By

Published : Dec 24, 2020, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम की एयर कार्गो क्लीयरेंस एक्सपोर्ट कमिश्नरेट ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे दो पार्सल को जब्त किए हैं. पार्सल में लगभग 755 ग्राम एमडीएमए (नशीला पदार्थ) छिपाकर भेजा जा रहा था. कस्टम अधिकारियों के अनुसार भेजे जा रहे नशीले पदार्थ की कीमत लाखों रुपए में है.

क्रिकेट थाई पैड और हेयर क्लिप के अंदर छुपा रखा था एमडीएमए

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इन दोनों पार्सल के बारे में जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे इन दोनों पार्सल की जांच की. जिसमें हेयर क्लिप के खोखले हिस्से और क्रिकेट थाई पैड के अंदर से लगभग 755 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा, दो नाबालिग भी शामिल



कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए नशीले पदार्थ को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं इस मामले में कस्टम अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह पार्सल किसने बुक कराए थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details