दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दुबई से लेकर आ रहे थे 1.65 किलो सोना, कस्टम ने किया जब्त - चेन्नई कस्टम सोना तस्करी

एग्जिट करने के दौरान शक होने पर अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चेन्नई कस्टम ने सात यात्रियों को पकड़ा है. सातों के पास से करीब 87 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ है.

chennai customs seized gold at anna international airport
चेन्नई कस्टम सोना जब्त

By

Published : Nov 11, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्लीः अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम ने सोने की स्मगलिंग करने के मामले में दुबई से आए 7 यात्रियों को पकड़ा है. जिनके पास से कुल 1 किलो 650 ग्राम सोना बरामद हुआ है. बरामद हुए सोने की कीमत 87 लाख 48 हजार रुपये है.

दुबई से ला रहे 1.65 किलो सोना जब्त

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इन सातों यात्री पर उस दौरान शक हुआ, जब यह लोग टर्मिनल एरिया से एग्जिट कर रहे थे. शक के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने जब पहले यात्री की तलाशी ली, तो उसके पास से गोल्ड पेस्ट का एक पाउच मिला. जो उसने अपने जींस के अंदर छुपा रखा था.

दूसरे यात्री की तलाशी के दौरान उसके पास से गोल्ड के 2 कटपीस बरामद हुए. वही बाकी पांच यात्रियों से कस्टम अधिकारियों ने सोने के 5 कटपीस और 6 स्ट्रिप बरामद किए, जो उन्होंने अपनी जींस में छुपा रखे थे. इतना ही नहीं कस्टम अधिकारियों ने उन पांचों के पास से गोल्ड पेस्ट के 12 बंडल भी बरामद किए जो उन्होंने अपने रेक्टम में छुपा रखे थे.

2 को किया गिरफ्तार, 5 से अभी भी पूछताछ जारी

कस्टम अधिकारियों ने इन सातों के पास से कुल 1 किलो 650 ग्राम सोना बरामद किया, जिसकी कीमत 87 लाख 48 हजार रुपये है. पूछताछ में वह लोग इस सोने के बारे में कोई भी जवाब नहीं दे पाए. कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, वहीं इन सात लोगों में से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी 5 लोगों से अभी भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details