दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चेन्नई कस्टम ने जब्त की 5 कुंतल लाल चंदन की लकड़ी - लाल चंदन लकड़ी की तस्करी दिल्ली

चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने कार्गो टर्मिनल पर सिंगापुर भेजे जा रहे 12 पार्सल को जब्त किया है, जिसमें 495 किलो लाल चंदन की लकड़ी छुपाकर स्मगल की जा रही थी.

chennai Custom sized sandal wood
चेन्नई कस्टम ने जब्त की लगभग 5 कुंतल लाल चंदन की लकड़ी

By

Published : Feb 11, 2021, 10:39 PM IST

नई दिल्ली:चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने कार्गो टर्मिनल पर सिंगापुर भेजे जा रहे 12 पार्सल को जब्त किया है, जिसमें 495 किलो लाल चंदन की लकड़ी छुपाकर स्मगल की जा रही थी.

पार्सल में बेडशीट होने की दी जानकारी
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, इन सभी पार्सल पर बेडशीट होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन जब कस्टम अधिकारियों ने इन पार्सल की जांच की तो यह काफी भारी लग रहे थे.
चेन्नई कस्टम ने जब्त की लगभग 5 कुंतल लाल चंदन की लकड़ी

25 लाख है लकड़ी की कीमत
शक होने पर कस्टम अधिकारियों ने जब पार्सल को खोल कर उसकी जांच की तो उसमें बेडशीट में लपेटे हुए चंदन की लकड़ी के 25 टुकड़े बरामद हुए, जिनका कुल वजन 495 किलो है. बरामद हुई लकड़ियों की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

लकड़ी की जब्त
कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुई लकड़ी को कस्टम एक्ट और फॉरेन ट्रेड एक्ट के तहत जब्त कर लिया है और इस पार्सल को भेजने वाले एक्सपोर्टर को भी पकड़ लिया है, जिससे अभी भी पूछताछ की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details