दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीः 3 किलो 150 ग्राम सोना जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली सोना तस्कर

चेन्नई एयर कस्टम ने तीन अलग-अलग मामलों में 24 कैरेट का 3 किलो 150 ग्राम सोना जब्त किया है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बाकी यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है.

chennai custom siezd 3 kg 150 grams gold
सोना जब्त

By

Published : Oct 9, 2020, 1:01 AM IST

नई दिल्ली चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में 24 कैरेट का 3 किलो 150 ग्राम सोना जब्त किया है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 64 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं इन तीन मामलों में कस्टम अधिकारियों ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी लोगों से अभी भी पूछताछ की जा रही है.

3 किलो 150 ग्राम सोना जब्त

पहले मामले में जब्त किया 57 लाख का सोना

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में कस्टम अधिकारियों ने मिली सूचना के आधार पर दुबई से आए एक विमान की सीट के नीचे से 928 ग्राम सोना बरामद किया. इसके साथ ही उसी विमान से आए एक यात्री के पास सभी कस्टम अधिकारियों ने 169 ग्राम सोना बरामद किया. इस मामले में बरामद हुए कुल सोने की कीमत 57 लाख रुपये बताई जा रही है.

दूसरे मामले में 61.5 लाख का सोना जब्त किया

वहीं दूसरे मामले में दुबई से आए 4 यात्रियों को कस्टम अधिकारियों ने एग्जिट गेट पर पकड़ा, जिन्होंने अपने रेक्टम में गोल्ड पेस्ट के 11 बंडल छुपा रखे थे. इन चारों के पास से कस्टम अधिकारियों ने कुल 1 किलो 200 ग्राम सोना बरामद किया, जिसकी कीमत 61 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने 2 यात्रियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि अन्य से अभी पूछताछ की जा रही है.

तीसरे मामले में पकड़ा 45 लाख 50 हजार का सोना

तीसरे मामले में कस्टम अधिकारियों ने पांच यात्रियों को पकड़ा, जिनके पास से कुल 858 ग्राम सोना बरामद हुआ. बरामद हुए सोने की कीमत 45 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. इस मामले में भी कस्टम अधिकारी द्वारा पांच यात्रियों से पूछताछ की जा रही है.

सोना जब्त कर यात्रियों को किया गिरफ्तार

तीनों मामले में बरामद हुए कुल 3 किलो 150 ग्राम सोने को कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. जबकि 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बाकी के यात्रियों से अभी भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details