नई दिल्ली:अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक यात्री को सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 593 ग्राम सोना भी बरामद किया है.
एग्जिट करते वक्त पकड़ा गया यात्री
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, इस यात्री को कस्टम अधिकारियों ने अराइवल हॉल से एग्जिट करते वक्त पकड़ा था. जिसके बाद ली गई तलाशी में इसके पास से गोल्ड पेस्ट के छोटे-छोटे तीन बंडल बरामद हुए जो उसने अपने रेक्टम में छिपा रखे थे.