दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 33.3 लाख रुपये का सोना, पूछताछ जारी

चेन्नई कस्टम ने सोने की स्मगलिंग के दो अलग-अलग मामलों में करीब 33 लाख रुपये का सोना जब्त किया है. वहीं दोनों यात्रियों से पूछताछ की जा रही है. दोनों पर कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत कार्रवाई की गई है.

chennai custom seized gold worth 33.3 lakh rupees
चेन्नई कस्टम सोना जब्त

By

Published : Oct 19, 2020, 8:22 PM IST

नई दिल्लीः चेन्नई कस्टम ने सोने की स्मगलिंग के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है. जिसमें कस्टम ने कुल 635 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 33 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है.

चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 33.3 लाख रुपये का सोना

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार पहले मामले में चेन्नई कस्टम अधिकारियों ने कुवैत से आए एक यात्री को पकड़ा, जो वैसलीन की दो डिब्बियों में सोने के 16 कट पीस लेकर जा रहा था. जिसका वजन 365 ग्राम और कीमत 19 लाख 14000 रुपये है.

दूसरे यात्री से बरामद हुआ 270 ग्राम सोना

वहीं दूसरे मामले में चेन्नई कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री को पकड़ा जो हेयर जैल की 9 ट्यूब में गोल्ड पेस्ट लेकर जा रहा था. गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रेक्ट करने पर कस्टम अधिकारियों ने कुल 270 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी कीमत 14 लाख 16 हजार रुपये है.

कस्टम अधिकारियों ने दोनों मामलों में बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं अभी भी दोनों यात्रियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details