दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीः चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 45 लाख से ज्यादा का सोना - chennai custom gold smuggling

चेन्नई कस्टम ने दुबई से आए चार यात्रियों के पास से 24 कैरेट का 864 ग्राम सोना बरामद किया है. सभी यात्रियों पर कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत कार्रवाई की गई है.

chennai custom seized gold from airport
चेन्नई कस्टम सोना जब्त

By

Published : Oct 22, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्लीः चेन्नई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की स्मगलिंग कर रहे 4 यात्रियों को पकड़ा है, जो दुबई से आए थे. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने 24 कैरेट का 864 ग्राम सोना बरामद किया है. गतिविधि संदिग्ध लगने पर यात्रियों की जांच की गई थी.

चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 45 लाख से ज्यादा का सोना

दिल्ली कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इन चारों यात्रियों पर कस्टम को शक हुआ, जब वह लोग अराइवल हॉल से एग्जिट कर रहे थे. जांच करने पर कस्टम अधिकारियों को पता चला कि उन्होंने अपने रेक्टम के अंदर गोल्ड पेस्ट के 17 बंडल छिपा रखे हैं.

864 ग्राम सोना हुआ बरामद

कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड पेस्ट के 17 बंडल से कुल 864 ग्राम सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत 45 लाख 40 हजार रुपये है. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं यात्रियों से अभी भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details