नई दिल्लीः चेन्नई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की स्मगलिंग कर रहे 4 यात्रियों को पकड़ा है, जो दुबई से आए थे. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने 24 कैरेट का 864 ग्राम सोना बरामद किया है. गतिविधि संदिग्ध लगने पर यात्रियों की जांच की गई थी.
दिल्ली कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इन चारों यात्रियों पर कस्टम को शक हुआ, जब वह लोग अराइवल हॉल से एग्जिट कर रहे थे. जांच करने पर कस्टम अधिकारियों को पता चला कि उन्होंने अपने रेक्टम के अंदर गोल्ड पेस्ट के 17 बंडल छिपा रखे हैं.