नई दिल्ली:अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई एक यात्री को स्मगलिंग करने के आरोप में पकड़ा है. इनके पास से अधिकारियों ने 773 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी कुल कीमत 37.17 लाख रुपये है.
चेन्नई कस्टम ने पकड़ा दुबई से आया यात्री, जब्त किया 37 लाख का सोना - चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 37 लाख से ज्यादा का सोना
चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक यात्री को अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्मगलिंग करने के आरोप में पकड़ा है. अधिकारियों ने यात्रियों के पास से 773 ग्राम सोना बरामद किया, जिसकी कीमत 37.17 लाख रुपये बताई जा रही है.
![चेन्नई कस्टम ने पकड़ा दुबई से आया यात्री, जब्त किया 37 लाख का सोना chennai custom department arrested one passenger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10762450-304-10762450-1614176394949.jpg)
ये भी पढ़ें:-संगम विहार : वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 2 कार 3 बाइक बरामद
गोल्ड पेस्ट के 3 बंडल बरामद
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, इन यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ जब ये टर्मिनल एरिया से एग्जिट कर रहा है. शक के आधार पर की गई जांच में एक यात्री के पास से गोल्ड पेस्ट 3 बंडल बरामद हुए, जो उसने अपने रेक्टम में छुपा रखे थे. कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन-110 तहत सोना जब्त कर लिया है. वही यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.