नई दिल्ली:चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुवैत से चेन्नई पहूंचे एक यात्री के पास से 21 कैरेट के 488 ग्राम गोल्ड ज्यूलरी बरामद की है. जिसे कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद गोल्ड ज्वेलरी की कीमत 18 लाख 58 हजार रुपए बताई जा रही है.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कुवैत से फ्लाइट नम्बर KU-1343 से चेन्नई तक पहुंचे संदिग्ध यात्री की तलाशी ली गई तो उसके पास से 21 कैरेट सोने के आभूषण बरामद किए गए, जिसे बैगेज में छुपा कर यात्री चेन्नई तक ले कर आया था. बरामद गोल्ड ज्यूलरी का वजन 488 ग्राम है और इसकी कीमत 18 लाख 58 हजार रुपये बताई जा रही है.