नई दिल्ली:चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट ने अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना और विदेशी करेंसी स्मगलिंग करने के दो अलग-अलग मामलों में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अधिकारियों ने 1.5 किलो सोना और 7.38 लाख रुपए की विदेशी करेंसी बरामद की है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार पहले मामले में कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जिसने एयरपोर्ट टर्मिनल के टॉयलेट में 1.5 किलो सोना छुपाया था. कस्टम के अनुसार, बरामद जो सोने की कीमत 71.85 लाख रुपये है.
चेन्नई कस्टम ने जब्त किया सोना और विदेशी करेंसी, दो यात्री गिरफ्तार - चेन्नई कस्टम ने जब्त किया सोना और विदेशी करेंसी
सोना और विदेशी करेंसी स्मगलिंग करने के दो अलग-अलग मामलों में चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट ने अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने इनके पास से 1.5 किलो सोना और 7.38 लाख रुपए की विदेशी करेंसी बरामद की है.
चेन्नई कस्टम ने जब्त किया सोना और विदेशी करेंसी
विदेशी करेंसी भी की बरामद
वहीं दूसरे मामले में दुबई जा रहे यात्री के पास से 8300 यूएस डॉलर और 7500 सऊदी रियाल बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई विदेशी करेंसी की कीमत भारतीय रुपए में 7.38 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम अधिकारी बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के तहत सोने और विदेशी करेंसी को कस्टम एक्ट व फेमा एक्ट के तहत जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे है.
TAGGED:
chennai custom arrest news