नई दिल्ली: अलग-अलग बैंक से फर्जी डॉक्यूमेंट पर चीटिंग कर करोड़ों का चूना लगाने के जिस मामले का खुलासा द्वारका जिला के AATS ने किया था. उस गैंग के चीटर से पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
फर्जी एनओसी लेने वाला मेकेनिकल इंजीनियर
जिन 6 को गिरफ्तार किया गया उनमें से एक आरोपी हेमन्त मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुका है. इसका काम फर्जी एनओसी बनवाना, ऑथोरिटी से क्लियर करवाना, गाड़ी पर एचपी हटवाना था.
दूसरा आरोपी विदेश से MBA कर चुका
पुलिस को जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी में से एक अमित जगत सिंह, विदेश से एमबीए कर चुका है. यह भी गैंग के लिए सक्रिय भूमिका निभाता था.
सबका था बंटा था अलग-अलग काम
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का अलग-अलग काम बंटा हुआ था. कोई फाइनेंस करवाता, कोई कस्टमर ढूढता, कोई फर्जी लेटर बनाता. यह लोग बड़ी सफाई से चीटिंग की इस वारदात को अंजाम देते थे.