नई दिल्लीःकैंट विधानसभा क्षेत्र के ईस्ट महराम नगर स्थित पुलिस कॉलोनी में अब सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस कार्य को कराया जा रहा है. वहीं इस कार्य के लिए विधायक फंड का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले इलाके में इंटरलॉक टाइल्स लगवाई गई थी.
महराम नगरः इंटरलॉक टाइल्स के बाद अब लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे - Sonu Prajapati
दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र के ईस्ट महराम नगर स्थित पुलिस कॉलोनी में विधायक फंड से इंटरलॉक टाइल लगाने के बाद अब सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया जा रहा है.
ईस्ट महराम नगर सीसीटीवी
आम आदमी पार्टी से दिल्ली कैंट के उपाध्यक्ष सोनू प्रजापति ने बताया कि टूटी-फूटी सड़क और गड्ढे भरे रास्तों से परेशान हो रहे पुलिस कॉलोनी के लोगों को सुविधा देने के लिए पहले इंटरलॉक टाइल्स लगवाई गई. जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं.
सोनू प्रजापति ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा किए गए वादे के मुताबिक वाईफाई लगवाने का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा, जिससे लोग मुफ्त में ही हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे.