दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नांगलोई वार्डः बीजेपी निगम पार्षद के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज - नांगलोई वार्ड बीजेपी निगम पार्षद भ्रष्टाचार

नांगलोई वार्ड से बीजेपी की निगम पार्षद पर आरोप लगा है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दिव्यांगों और बुजुर्गों की पेंशन अपने रिश्तेदारों और परिचितों को दे दी है, जिसके बाद पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

case registered against nangloi bjp corporation councilor
बीजेपी निगम पार्षद के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

By

Published : Dec 10, 2020, 5:02 PM IST

नई दिल्लीः नांगलोई वार्ड से भारतीय जनता पार्टी की निगम पार्षद के खिलाफ पेंशन घोटाले का मामला दर्ज हुआ है. निगम पार्षद पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दिव्यांगों और बुजुर्गों की पेंशन अपने रिश्तेदारों और परिचितों को दे दी है. इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने एफआईआर दर्ज की है.

बीजेपी निगम पार्षद के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

यह शिकायत लोकायुक्त को मिली थी और लोकायुक्त ने पुलिस के पास एफआईआर करने की सिफारिश की. सिफारिश के बाद पुलिस ने ठगी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ईओडब्ल्यू के एडिशनल सीपी डॉक्टर ओपी मिश्रा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि नांगलोई वार्ड की निगम पार्षद भूमि रछोया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

इस मामले में अज्ञात निगम अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के लोकल स्तर के अधिकारियों का भी जिक्र है, लेकिन उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया. शिकायत में यह बताया गया है कि कई सालों से सैकड़ों लोगों को फर्जी दस्तावेजों पर पेंशन देने के इस मामले में पैसे लेने वाले कुछ निगम पार्षद के रिश्तेदार हैं, तो उनके देवर तक का नाम भी इसमें शामिल है.

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरटीआई के जरिए पेंशन के हकदार लोगों की लिस्ट निकाली थी और बाद में लोकल स्तर पर पेंशन पाने वालों की जानकारी हासिल की. इसके बाद यह पूरा मामला खुला और फिर इसकी शिकायत की गई. पुलिस का कहना है कि यदि ऐसी गलती एक बार हो तो उसे माना भी जा सकता है, लेकिन पार्षद और अन्य अधिकारियों की ओर से सैकड़ों फर्जी दस्तावेज सत्यापित किए गए हैं. इसलिए अब इस मामले में कार्रवाई होना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details