नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगातार हत्या की वारदात सामने आ रही है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके से सामने आया है. यहां सोमवार रात एक कार सवार शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छानबीन में मृतक की पहचान 36 साल के धीरेंद्र के रूप में हुई. वह पेशे से टैक्सी ड्राइवर था.
आरोपी ने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक की कनपटी में उसी के कार के अंदर गोली मारी गई है. जानकारी के अनुसार धीरेंद्र जब खैरा रोड पर अपनी टैक्सी लेकर पहुंचा. उसी दौरान पीछे से एक शख्स सेलेरियो गाड़ी में वहांपहुंचा. अपनी गाड़ी से उतरकर वह धीरेंद्र की गाड़ी में आकर बैठा. कुछ देर के बाद धीरेंद्र को गोली मारकर हत्या करके वहां से फरार हो गया.
द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन का इस मामले में कहना है कि मौके पर एक गोली चलने का सबूत मिला है. जिस तरीके से हत्या की गई है, उससे शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.