नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट थाना इलाके में फ्लाई ओवर के पास एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. जब तेज रफ्तार एक कैब जाकर सीधे दिल्ली पुलिस के लगाए गए बैरिकेड से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैब बैरिकेड के अंदर जाकर फंस गई. हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट लगी. बैरिकेड पर तैनात पुलिस के जवान भी हादसे में बाल-बाल बच गए.
पुलिस बैरीकैड में कैब ने मारी जोरदार टक्कर मेरु कंपनी की है कैब
सड़क हादसे के समय कैब में ड्राइवर के अलावा और कोई सवारी नहीं थी, जिससे और किसी के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार कैब मेरू की ओर से चलती है.
झपकी आने से हुआ हादसा
ड्राइवर करोल बाग से सवारी को ड्रॉप करके जल्दी में एयरपोर्ट जा रहा था. उसी दौरान झपकी लगने की वजह से उसका कंट्रोल स्टेयरिंग से हट गया और गाड़ी सीधे अनबैलेंस होकर चेक पोस्ट के बाहर सड़क पर लगे बैरिकेड से टकरा गई. जहा यह हादसा हुआ उसकी दूरी एयरपोर्ट से मात्र 500 मीटर है.