नई दिल्लीःएमसीडी चुनाव प्रचार (MCD election campaign) के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रत्याशियों ने जमकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने जगह-जगह रैलियां कर वोटरों को लुभाने का प्रयास किया. इसके अलावा छोटी पार्टियां/निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में, बापरौला के वार्ड नंबर 109 में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों सहित निर्दलीय दावेदारी पेश कर रहे है. प्रत्याशियों ने चुनावी सभा और बाइक रैली निकाल कर लोगों से उनके समर्थन में अपना मत देने की अपील की.
निगम पार्षद के लिए वेलफेयर पार्टी से निर्दलीय लड़ रहे प्रत्याशी जाकिर ने बताया कि वो तो अकेले ही लोगों से आशिर्वाद लेने के लिए निकले थे, लेकिन उनके समर्थक उनके साथ जुड़ते चले गए, जो एक विशाल बाइक रैली में बदल गयी. उन्होंने बताया कि इससे पहले के निगम पार्षदों ने क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कुछ खास काम नहीं किया. जहां एक तरफ उनके इलाके में जगह-जगह कूड़ा फैला है, नालियों की समस्याएं हैं और सड़कें टूटी हुई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को अपने काम करवाने के लिए निगम पार्षद के ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसके बाद भी उनका काम नहीं होता था.
उन्होंने कहा कि इसी सब समस्याओं को देखते हुए उन्हीं के बीच से वो प्रतिनिधि के रूप में इस बार चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे कि इलाके का विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके. उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देकर जीत की माला जरूर पहनाएगी.