नई दिल्ली: द्वारका जिले की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए एक विशेष अभियान में सात दिनों में 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से जिले में नशे के कारोबार में लिप्त थे. इनसे 18,140 क्वार्टर अवैध शराब, 40 बॉटल बीयर और ट्रांसपोर्टेशन में प्रयुक्त छह कर सहित एक स्कूटी बरामद की गई है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, एमसीडी चुनाव में अवैध शराब की खपत को देखते हुए जिले में अवैध शराब के कारोबार और इसके करोबारियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया था. द्वारका जिले के ऑपरेशन यूनिट सहित सभी थाना इलाकों में इस अभियान के तहत छापेमारियां की गई और अवैध शराब की तस्करी-बिक्री में लिप्त 31 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
डीसीपी ने बताया की इस अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, एंटी नारकोटिक्स की टीमों ने द्वारका के अलग-अलग इलाकों में छापेमारियां की और भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद करते हुए, नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई गई है.