दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कलीकट कस्टम ने 500 ग्राम सोने संग यात्री को किया अरेस्ट

रविवार को कलीकट कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक यात्री से 24 कैरेट का 500 ग्राम सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह यात्री जेद्दाह से कलीकट आया था और ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इस पर शक हुआ.

calicut custom arrested passenger with 24 carat 500 grams gold
500 ग्राम सोने के साथ यात्री को कस्टम ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2020, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: कलीकट कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक यात्री से 24 कैरेट का 500 ग्राम सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यह यात्री जेद्दाह से कलीकट आया था. इस यात्री के ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इस पर शक हुआ.

500 ग्राम सोने के साथ यात्री को कस्टम ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद अधिकारियों ने इसे रोक कर इसकी और इसके सामान की जांच की, इस दौरान कस्टम अधिकारियों ने उसके पास से मिले इलेक्ट्रिक आयरन से सोने की 8 छोटी-छोटी रॉड बरामद की, जिसका कुल वजन 500 ग्राम था.पूछताछ में यात्री सोने के बारे में कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया. वही यात्री को भी सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details