दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi crime: छात्रा को किडनैप करने वाला कैब ड्राइवर गिरफ्तार, पहले से कर रहा था छात्रा को परेशान - 13 year old minor kidnapped

स्कूल के सामने से छात्रा का अपहरण करने वाला कैब ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी पहले छात्रा के ड्राइवर के रूप में कार्यरत था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट इलाके में 13 साल की नबालिग छात्रा को स्कूल गेट पास से किडनैप करने वाले कैब ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर छात्रा को भी सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कैब भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार कैब ड्राइवर की पहचान विक्की सिंह के रूप में हुई है.

13 साल की है छात्रा: नई दिल्ली के डीसीपी प्रणव त्याल के अनुसार, 13 साल की छात्रा अपने परिवार के साथ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना इलाके में रहती है. वह एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है. उसको स्कूल छोड़ने के लिए उनके परिवार वालों ने विक्की नाम का कैब ड्राइवर रखा हुआ था. लेकिन वह उसे बाद में परेशान करने लगा था. इसलिए छात्रा के परिवार वालों ने उस कैब ड्राइवर को हटा दिया था. उसके बाद वह छात्रा का पीछा करने लगा था. शुक्रवार को छात्रा के पिता उसको स्कूल के गेट पर छोड़कर वापस आएं तो पता चला कि वह स्कूल नहीं आई है. उसको किडनैप कर लिया गया था. उसके बाद छात्रा के पिता ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

उन्होंने बताया कि 3 नवंबर कि सुबह 7:19 के आसपास बेटी को स्कूल के गेट पर ड्रॉप किया था, लेकिन बाद में स्कूल से पता चला कि वह स्कूल नहीं आई है. उनका शक विक्की पर गया. पुलिस ने मामले में 363, 354 डी, और 323 आईपीसी की धारा और 12 पोक्सो एक्ट के तहत पार्लिमेंट स्ट्रीट थाना में एफआई र दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्की को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें:Crime In Delhi: नजफगढ़ में मर्डर करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, गोली लगने से आरोपी घायल

जांच में जुटी है पुलिस: पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि आरोपी कैब ड्राइवर विक्की सिंह ने छात्रा से छेड़छाड़ की भी कोशिश की. विरोध करने पर विक्की ने उसकी पिटाई भी की थी. आरोपी विक्की सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है. वह नाइंथ क्लास पास है और शादीशुदा है.

ये भी पढ़ें:Crime in Ghaziabad: दो महीने पहले युवक ने नाबालिग से किया था दुष्कर्म, खुलासे के बाद आरोपी हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details