नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर -22 स्थित क्लस्टर बस डिपो में कोरोना वायरस से बचाव के लिए काफी एहतियात बरती जा रही है. इस डिपो से निकलने वाली सभी बसों में रोजाना दो बार सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे इन बसों में बैठने वाले यात्रियों को वायरस से संक्रमण का खतरा न हो.
बसों को किया जा रहा सैनिटाइज रोजाना 2 बार हो रहा बसों में छिड़काव
रोजाना दो बार बसों में हो रहा सैनिटाजर का छिड़काव आप देख सकते हैं. डिपो से निकलने वाली बस में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा तरह है, इसके बाद ही इस बस को यात्रियों की सुविधा के लिए बाहर निकाला जाएगा. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार के जरिये सभी बसों, ऑटो और मेट्रो को रोजाना सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वायरस को बढ़ने से रोका जा सके.
कर्मियों के लिए चेकअप की सुविधा
डिपो मैनेजर सोनू शर्मा ने बताया कि इस डिपो से रोजाना 246 बसें निकलती हैं, जिन्हें सुबह और शाम दो बार सैनिटाइज किया जाता है. जिससे बसों में वायरस रहने का कोई खतरा न हो. इसके साथ ही डिपो में काम करने वाले कर्मियों को भी मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं. उनका कहना है कि अगर किसी भी कर्मी को लगता है कि उसकी तबियत खराब है तो उसकी सुविधा के लिए फास्ट रूम बनाया गया है, जहां वह जाकर अपना चैकअप करवा सकते हैं.
कोरोना के चलते कम हुए यात्री
वायरस के कारण बसों में यात्रियों की संख्या कम हुई. वहीं डिपो के एडमिन इंचार्ज बीरेश तिवारी ने बताया कि डिपो से सभी बसें रोजाना के जैसे समय से निकल रही हैं और कोरोना वायरस के कारण डिपो भी साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि वायरस के कारण बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है.