नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. ओखला इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार के गिर जाने से उसमें पांच लोग दब गए. पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने सभी को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. तीन अन्य का इलाज चल रहा है.
हादसा शाम करीब पांच बजे का है. मृतकों की पहचान रमन और मिंटो के रूप में हुई है. वहीं, घायल गुलशन, नीतीश और देवेंद्र एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. मौके पर कुल 13 लोग थे, जिनमें से पांच दब गए थे. बाकी लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है किओखला के फेस दो में बिल्डिंग बन रही थी. इसके बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था.
बेसमेंट की दीवार पर कोई सपोर्ट न होने के कारण आज शाम वह ढह गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और फायरकर्मियों ने लोगों को मिट्टी के नीचे से निकाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे जांच की जा रही है.