दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में लिफ्ट टूटने से बिल्डर की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Builder dies after lift breaks down in Delhi

दिल्ली में 44 वर्षीय बिल्डर की लिफ्ट टूटने से मौत हो (person died in lift accident in delhi) गई. बताया गया कि बिल्डिंग की लिफ्ट में आई तकनीकी खराबी के यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

person died in lift accident in delhi
person died in lift accident in delhi

By

Published : Oct 26, 2022, 10:47 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 4 मंजिला इमारत में लिफ्ट टूटने के कारण बिल्डर की मौत (person died in lift accident in delhi) हो गई. मृतक की पहचान जैतपुर एक्सटेंशन निवासी नवाब शाह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 44 साल बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को अपोलो हॉस्पिटल से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली थी. इसमें बताया गया कि नवाब शाह नाम का व्यक्ति एक लिफ्ट हादसे में घायल हो गया है, जिसे अपोलो हॉस्पिटल लाया गया है. व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, हादसे में मृतक के 7 साल के बच्चे को भी चोटें आई है. पुलिस ने आईपीसी धारा 287, 337, 304 ए में मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें-मुंबई: लिफ्ट के दरवाजे में फंसकर महिला टीचर की मौत

मृतक के बारे में बताया गया कि वह पेशे से बिल्डर था और पिछले एक साल से उसी बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर रह रहा था. जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ वह बिल्डिंग तीन-चार साल पहले ही बनी है. कहा जा रहा है कि बिल्डिंग की लिफ्ट में आई तकनीकी खराबी के यह हादसा हुआ.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details