नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान लगातार पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने में लगे हुए हैं. बावजूद इसके बॉर्डर पार की तरफ से ड्रोन आने का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में अमृतसर जिला के बॉर्डर एरिया के एक गांव राजाताल में सामने आया है, जहां बीएसएफ की टीम ने एक और ड्रोन को ट्रैप किया है. यह ड्रोन रविवार को शाम 7:40 बजे पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुस आया था.
इस ड्रोन को ट्रैक करने के लिए बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की, जिससे ड्रोन जमीन पर आ गिरा. इसके बाद लोकल पुलिस और संबंधित एजेंसियों को भी सूचना देने के साथ आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी भी ली गई, कि कहीं ड्रोन ने क्षेत्र में कोई सामान तो नहीं गिराया. अभी तक की तलाशी में बीएसएफ की टीम ने एक ड्रोन को जब्त किया है. पिछले सप्ताह भी इसी तरह की कार्रवाई में बीएसएफ की टीम ने एक ड्रोन को ट्रैप किया था. उस ड्रोन में से 25 पैकेट हेरोइन की भी बरामद की गई थी. इसके बाद अन्य दो कार्रवाई में भी बीएसएफ की टीम ने ड्रोन को ट्रैप किया था. यानी सीमा सुरक्षा बल ने 5 दिनों में 4 ड्रोन को मार गिराया है.