दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन के 6 पैकेट किए जब्त

बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन के 6 किलो वजन के 6 पैकेट जब्त किए हैं, जिनकी तस्करी ड्रोन की मदद से की जा रही थी.

BSF seizes 6 heroin packets at International Border
बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन के 6 पैकेट किए जब्त

By

Published : Sep 11, 2021, 8:59 AM IST

नई दिल्ली: बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर के एओआर में बीएस फेंस के पास संदिग्ध हेरोइन के 06 पैकेट बरामद किए है. बरामद संदिग्ध हेरोइन का वजन 6 किलो बताया जा रहा है.

दिल्ली से बीएसएफ के प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 09 और 10 सितंबर 2021 कीदरमियानी रातअलर्ट फॉरवर्ड सैनिकों ने ड्रोन की भनभनाहट की आवाज सुनी, अभ्यास के अनुसार सैनिकों ने वस्तु पर गोलीबारी की और यह पाकिस्तान क्षेत्र की ओर चला गया. इसके बाद इलाके में तलाशी ली गई, जिसमे मादक पदार्थ बरामद कर जब्त किया गया.

गौरतलब है कि राष्ट्र-विरोधी तत्व विभिन्न तौर-तरीकों को अपनाकर नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बीएसएफ के जवानों द्वारा इस प्रयास को विफल किया जा रहा है. बीएसएफ और अन्य सहयोगी एजेंसियों की अब तक 324 किलो 509 ग्राम की संयुक्त जब्ती हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details