नई दिल्ली:बीएसएफ के जवानों ने राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित अनूपगढ़ में वर्जित मादक पदार्थों के खेप की तस्करी को नाकाम करते हुए साढ़े 3 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ बरामद किया है, जिसे तस्करों द्वारा ड्रोन की सहायता से पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार भेजा गया था.
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार 1 और 2 अक्टूबर के बीच की रात अलर्ट बीएसएफ श्रीगंगानगर के जवानों को अनूपगढ़ के सामान्य क्षेत्र में उड़ने वाली किसी चीज की बजिंग साउंड सुनाई पड़ी, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए बीएसएफ के जवानों ने कर उस ऑब्जेक्ट पर फायरिंग की. इस कारण ड्रोन में लटका बैग नीचे गिर पड़ा, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया. इस घटना के बाद से इलाके में घेराबंदी कर दी गई. सुबह तलाशी पर पाकिस्तान के लाहौर स्थित एक स्पोर्ट्स शॉप के बैग से मादक पदार्थों के 4 पैकेट बरामद किए गए. इन पैकेट्स में कुल 3 किलो 700 ग्राम सफेद रंग का मादक पदार्थ बरामद किया गया. जिसे जब्त कर बीएसएफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बीएसएफ के जवानों की सतर्कता की वजह से पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबों पर एक बार फिर से पानी फिर गया.