दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BSF ने त्रिपुरा के पास पकड़ा 29 लाख का गांजा, तस्कर गिरफ्तार - गांजा

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 74 बटालियन की टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से एक विशेष अभियान चलाया, जिसने त्रिपुरा के सोनामुरा इलाके के बॉर्डर पर ट्रैप लगाकर भारी मात्रा में गांजा (Hemp) बरामद किया.

BSF recovered Hemp Worth over Rs 29 lakh near Tripura smuggler arrested
गांजा बरामद

By

Published : Jul 7, 2021, 9:14 PM IST

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीम ने एक ऑपरेशन के तहत 29 लाख का गांजा (BSF recovered Hemp ) बरामद किया है. बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार ज्वाइंट ऑपरेशन में गांजा (Hemp) की खेप को त्रिपुरा के पास बरामद किया गया.

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 74 बटालियन की टीम ने डीआरआई अगरतला और स्टेट पुलिस के साथ मिलकर त्रिपुरा के सोनामुरा इलाके के बॉर्डर पर ट्रैप लगाकर गांजा तस्कर को पकड़ा है.

कुल 582 किलो गांजा (Hemp) बरामद किया गया, जिसकी कीमत 29 लाख 10 हजार बताई जा रही है. इस मामले में मानिक देवनाथ को गिरफ्तार किया गया है, जो त्रिपुरा का ही रहने वाला है.आगे की कार्रवाई के लिए लोकल पुलिस को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें-ओडिशा से दिल्ली लाकर गांजा तस्करी करने वाले 3 गिरफ्तार

प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह के स्पेशल ड्राइव को बॉर्डर एरिया में लगातार किया जा रहा है और बॉर्डर पर ड्रग तस्करी के मामले को पकड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-उड़ीसा से बोनट और दरवाजे में छिपाकर लाया गया 90 किलो गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-विशाखापटनम से लाते थे गांजा, दिल्ली में करते थे Smuggling

ABOUT THE AUTHOR

...view details